कम्प्यूटर का प्रयोग आरक्षण प्रणाली में तथा MIS (Management Information System)

computer hindi notes, computer notes in hindi pdf, computerhindinotes, dca 2nd sem notes in hindi, mcu dca notes in hindi,


computer hindi notes, computer notes in hindi pdf,


4. द्वितीय प्रणाली के कम्प्यूटर का प्रयोग वायुयानों के यात्रियों के लिए आरक्षण प्रणाली में तथा MIS (Management Information System) में किया जाने लगा। इसके साथ-साथ टेलस्टार (Telestar) सन् 1962 में स्थापित किया गया। टेलस्टार एक संचार उपग्रह (Communication Satellite) था।

तृतीय पीड़ी (Third Generation ) - सन् 1964 से सन् 1970 तक के कम्प्यूटर्स को द्वितीय पीढ़ी में रखा गया। इस पीढ़ी

के कम्प्यूटर्स में ट्राजिस्टर के स्थान पर Integrated Circuits का प्रयोग होने लगा था। एक IC में ट्रांजिस्टर, रेजिस्टर और कैपेसिटर तीनों

को ही समाहित कर लिया गया। सन् 1938 में Texas Instrurient Company के जे०एस० किल्वी ने सिलिकॉन के छोटे-से चिप

(Chip) पर एक Integrated Circuit बनाया।

सन् 1953 में हावि जॉनसन ने इस तकनीक को MOSFET (Metal Oxide Semi-conductor or Field Effect Transistor) के नाम से पेटेन्ट कर लिया। सन् 1966 में एक ही चिप पर हजारों ट्रांजिस्टर को बना पाना सम्भव हो गया। इस कारण कम्प्यूटर्स का आकार पहले की पीढ़ियों की तुलना में अत्यन्त छोटा हो गया। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में Video Display Unit का भी प्रयोग होने लगा। CPU (सी०पी०यू०) का परिपथ एक छोटे से चिप पर मार्शन हॉफ (Marcian Hoff) ने इंटेल कॉपोरेशन (Intel Corporation)

में तैयार किया। सन् 1970 में तैयार किये गये इस विष का नाम Intel 4004 था और इस छोटे से चिप को माइकोप्रोसेसर

(Microprocessor) कस गया तथा जिन कम्प्यूटर्स में माइकोप्रोसेसर का प्रयोग किया गया उन्हें माइक्रो कम्प्यूटर (Micro- Computer)

कहा गया। Intel-8080 पर आधारित पहला माइको कम्प्यूटर 'आल्टेयर' (Altair) MITS कम्पनी ने हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्र विल गेट्स (Bill Gates) को 'आल्टेयर' माइको कम्प्यूटर में बेसिक भाषा को Install करने के लिए कहा। वित्त गेट्स का यह प्रयास सफल रहा। इसके बाद बिल गेट्स ने अपनी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation) की स्थापना की, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर (Software) कम्पनी है। तृतीय पीढ़ी के गुण (Attributes of the Third Generation) तृतीय पीढ़ी के मुख्य गुण निम्नलिखित है-

1. कम्प्यूटर-श्रृंखला या परिवार (Family) की विचारधारा का चलन इसी पीढ़ी से प्रारम्भ हुआ।

2. तृतीय पोढ़ी में नयी उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषाओं का विकास हुआ; जैसे BASIC (Beginners All purpose Symbolic

Instruction Code)। इन भाषाओं का प्रयोग विकास यूजर (User) की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया था ये भाषायें

सीखने में सरल थीं।

3. कम्प्यूटर की सभी क्रियाओं को नियन्त्रित करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) बनाया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम से कम्प्यूटर के सभी आन्तरिक कार्य स्वचालित (Automatic) हो गये। 4. इस पीढ़ी के मुख्य कम्प्यूटर्स IBM का System 13601.ine. DEC का (Digital Equipment Corporation) का Programble

Data Processor-1 (PDP-1), PDP-S, PDP-8.

4. 1.C. (Integrated Circuit) का प्रयोग आरम्भ हो गया।

5. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर की अपेक्षा अधिक विश्वसनीय

6. उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का प्रयोग किया जाने लगा।

7. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर का रख-रखाव आसान हो गया।
8. द्वितीय पीढ़ी की अपेक्षा वजन व आकार कम हो गया।

9. Secondary Storage की क्षमता बढ़ गई।

तुर्थ पीढ़ी (Fourth Generation ) - सन् 1970 से लेकर 1985 तक

के कम्प्यूटर्स को चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में रखा गया। LSI (Large Scale Integration) और फिर 1975 में VISI (Very Large Scale Integration) चिप के निर्माण की पूरी Control Processing Unit का एक ही चिप पर आ पाना सम्भव हो गया। यह चिप अंगुली के नाखून के आकार की होती है। कम्प्यूटर के सम्पूर्ण चिप तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर भाषाओं में कार्य करने से सरल था।

चित्र मेमारी विप

चतुर्थ पीढ़ी के गुण (Attributes of the third Generation)—चतुर्थ पीढ़ी के मुख्य गुण निम्नलिखित है- 1. चतुर्थ पीढ़ी में कम्प्यूटर्स के आकार को न्यूनतम किया गया। आई.सी. (IC) छोटे-से-छोटे, गति में तेज और सस्ते किये गये। एक छोटे से चिप पर लाखों परिषद (Circuits) का निर्माण किया गया। 2. पूर्व की पीढ़ी में प्रयुक्त कोर मेमोरी के स्थान पर अब सेमी-कंडक्टर (Semi-conductor) मेमोरी का प्रयोग होने लगा।

3. इस पीढ़ी के स्प्रेडशीट (Spreadsheet) एप्लीकेशन, जेनरेटर, डाटाबेस का कार्य करने वाले सॉफ्टवेयर्स तैयार हुए। इनमें कार्य करना BASIC COBOL. FORTRAN आदि तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर भाषाओं में कार्य करने से सरल था। पंचम पीढ़ी (Fifth Generation ) — सन् 1985 के कम्प्यूटर्स को पांचवीं पीढ़ी में रखा गया है। इन कम्प्यूटर्स में मानव सदृश

 

READ ALSO


_______________
Related searches
-------------------------
computer hindi notes,
computer notes in hindi pdf,
computerhindinotes,
dca 2nd sem notes in hindi,
mcu dca notes in hindi,
fundamentals of computer pdf in hindi,
fundamentals of computer notes in hindi,
pdf computer notes in hindi,
computer notes in hindi for competitive exams,
basic computer notes pdf
computer notes pdf in hindi
dca notes in hindi pdf download
computer notes in hindi
dca 1st sem notes pdf download
dca 2nd sem notes in hindi pdf download
dca 1st sem pc package notes in hindi
computer notes pdf in english