पर्सनल कम्प्यूटर क्या है? इसकी विभिन्न श्रेणियाँ क्या है? पर्सनल कम्प्यूटर के विभिन्न कम्पोनेन्ट को समझाइए ।
पर्सनल कम्प्यूटर क्या है? इसकी विभिन्न श्रेणियाँ क्या है? पर्सनल कम्प्यूटर के विभिन्न कम्पोनेन्ट को समझाइए ।
What is Personal Computer? Classify the different categories of Personal Computers. Explain
the Various Components of P.C.
पर्सनल कम्प्यूटर को माइक्रो कम्प्यूटर भी कहते हैं। पर्सनल कम्प्यूटर का उपयोग व्यक्तिगत रूप से छोटे समूहों द्वारा किया जाता है। इन कम्प्यूटर्स को बनाने में माइको-प्रोसेसर मुख्य रूप से सहायक होते हैं। इसलिए इन्हें माइको कम्प्यूटर भी कहा जाता है। पर्सनल कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाता है-
1. घर में घरेलू कार्यों के लिए 2. Game खेलने के लिए
2. एकाउन्टिंग (Accounting) के लिए
3. इन्टरनेट पर E-mail भेजने के लिए
4. शिक्षा के क्षेत्र में
5. इन्वेन्ट्री तथा प्रोडक्शन कन्ट्रोल के लिए 9. सॉफ्टवेयर निर्माण के लिए
6. स्प्रेडशीट कार्य के लिए
7. कम्प्यूटर सहायक रूपरेखा तथा निर्माण के लिए।
8. कई कार्यक्षेत्रों में P.C. का प्रयोग कार्य को सरल एवं तीव्र गति से
9. वेबसाइट डिजाइन तथा निर्माण के लिए किया जाता है।
माइक्रो प्रोससर का विकास
(Evaluation of Micro- Processor) – इन्टेल कॉरपोरेशन ने सबसे पहले माइक्रो-प्रोसेसर को बाजार में उपलब्ध कराया। सबसे पहले माइक्रो-श्रीसेसर 4004 का बाजार में परिचय कैलकुलेटर चिप सेट के निर्माण के दौरान सन् 1971 में हुआ। माइको-प्रोसेसर 4004 कैलकुलेटर चिप सेट का केन्द्रीय पुर्जा था जिसका नाम MCS-4 रखा गया।
4004 के विकास के उपरान्त, तीन और अन्य माइक्रोप्रोसेसर का विकास हुआ, इनके नाम रॉकवेल अन्तर्राष्ट्रीय 4-बिट (Rockwell International 4-bit) PPS-4, इन्टेल का 8-बिट (Intel 8-bit) 8008 तथा राष्ट्रीय अर्द्धचालक 16-बिट (National Semiconductor 16-bit) IMP 16 थे। ये सभी माइको-प्रोसेसर सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर (General Purpose Computer) के लिए विकसित किए गये थे।
पेन्टियम प्रोसेसर (Pentium Processors ) - पेन्टियम प्रोसेसर के मुख्य घटक निम्न हैं-
1. इनमें 64-bit का प्रोसेसर होता है।
2. इस माइक्रोप्रोसेसर की गति 100 MHz से शुरू होकर 1500 MHz तक है।
3. यह एक बार में दो या दो से अधिक निर्देशों को समझ सकता है। इसमें दो ALU होते हैं और प्रत्येक ALU में दो Pipeline होती है।
4. इसमें दो 8K केश (Cache) मेमोरी होती है।
पर्सनल कम्प्यूटर की विभिन्न क्षेणियाँ
(Different Categories of Personal Computer)
1. PC (Personal Computer)-प्रथम IBM-PC में Intel 8086 माइक्रोप्रोसेसर लगा हुआ था। यह प्रोसेसर 8-bit था जो IBM PC के मापदण्ड को पूरा करता था इस माइक्रोप्रोसेसर का कार्य डाटा तथा मेमोरी एड्रेस की संग्रहीत करना था। इसमें डाटा स्थानांतरण व डाटा प्रोसेसिंग के लिए 14 रजिस्टर लगे थे। इसकी संचय क्षमता 128 से 640 KB तक थी। इस प्रकार के कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क नहीं होती थी तथा फ्लॉपी ड्राइवों की संख्या या दो थी डाटा बस का आकार 8-bit तथा एड्रेस बस का आकार 20-bit था। इसकी Memory IMB तक होती थी। 1
2. PC-XT - इसमें 8088 नामक माइको-प्रोसेसर लगा हुआ था। यह 8-bit प्रोसेसर था, इसमें डाटा बस का आकार 8-bit तथा एड्रेस
यस का आकार 20-bit था। इसकी मेमोरी भी IMB तक होती थी। फ्लॉपी ड्राइव के संख्या 1 या 2 तक थी। लेकिन इस प्रकार के कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क होती थी।
3. PC-AT- इस प्रकार के कम्प्यूटर में 80286 माइक्रोप्रोसेसर लगा हुआ था। इसकी गति 8086 की अपेक्षा अधिक थी तथा कम्प्यूटर को संग्रह क्षमता IMB से 2MB तक थी। इस प्रकार के कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क होती थी तथा इसकी गणन गति 1620 मेगा हल होती थी। फ्लॉपी ड्राइव की संख्या या 2 थी।
कम्प्यूटर क्या है? कम्प्यूटर के विकास के इतिहास पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
What is computer? Write a brief note on the history of development of computer.
कम्प्यूटर एक ऐसा यन्त्र है जो सूचनाओं को एकत्र कर उन्हें आवश्यकता पड़ने पर सुनियोजित ढंग से प्रस्तुत करता है। कम्यूह तथा Lo जटिल से जटिल गणनाओं को बहुत तेजी के साथ बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न कर देता है। प्रोसेस होते के माध्यम आजकल विश्व के हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग हो रहा है। चाहे वो सूचना का क्षेत्र हो, औद्योगिक क्षेत्र हो, चिकित्सक क्षेत्र मैमोरी में प आदि सभी में कम्प्यूटर अग्रणीय हो रहा है। अब तो अंतरिक्ष, फिल्म निर्माण, यातायात तथा शोध का कोई भी क्षेत्र कम्प्यूटर से नहीं है। कम्प्यूटर जहाँ एक तरफ वायुयान, रेलवे तथा होटलों में सीटों का आरक्षण करता है, वहीं दूसरी तरफ बैंकों में कम्प्यूटर की से कामकाज शुद्ध तथा तेजी से हो रहा है। घरों के लिए भी ऐसे कम्प्यूटर मौजूद हैं, जो सिर्फ आवाज सुनकर ही घर का दरवाजा देते हैं। जापान में तैयार किया गया हेलमेट आकृति का कम्प्यूटर साइलेंट स्पीच (Silent Speech) पर आधारित है और रिमोट कटन है। Buse से नियन्त्रित होता है मन में कुछ सोचते ही कम्प्यूटर तुरन्त संकेतों को समझकर कार्य करने लगता है। कम्प्यूटर में तेजी के साथ करने की विलक्षण प्रतिभा है। होता है। ऑपरेशनम से दूसरे स्थ
READ ALSO
_______________
Related searches
-----------------------
computer hindi notes
dca fundamental notes in hindi
dca 1st sem notes in hindi pdf
pgdca fundamental notes in hindi
pgdca 1st sem notes in hindi pdf
pgdca fundamental notes in hindi pdf
fundamentals of computer pgdca notes in hindi
computer notes in hindi pdf
computerhindinotes
dca 2nd sem notes in hindi
mcu dca notes in hindi
dca notes in hindi pdf download
computer notes pdf in english
Join the conversation