मिनी एवं माइक्रो कम्प्यूटर (Desktop P.C. and Notebook)

(i) हाइब्रिड एवं जनरल परपज कम्प्यूटर (Hybrid and General Purpose Computer) (ii) मिनी एवं माइक्रो कम्प्यूटर (Mini and Micro Computer)


मिनी एवं माइक्रो कम्प्यूटर (Mini and Micro Computer) (iii) डेस्कटॉप पी०सी० एवं नोटबुक (Desktop P.C. and Notebook)


    (i) हाइब्रिड एवं जनरल परपज कम्प्यूटर (Hybrid and General Purpose Computer)

    (ii) मिनी एवं माइक्रो कम्प्यूटर (Mini and Micro Computer) 

    (iii) डेस्कटॉप पी०सी० एवं नोटबुक (Desktop P.C. and Notebook)

    (i) हाइब्रिड एवं जनरल परपज कम्प्यूटर (Hybrid and General Purpose Computer) :

     हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) — हाइब्रिड (Hybrid) का अर्थ है, अनेक गुणधर्मों का होना। अतः वे कम्प्यूटर ि कारण इसे कहीं भी एनालॉग कम्प्यूटर और डिजिटल कम्प्यूटर दोनों के गुण हों, हाइब्रिड कम्प्यूटर कहलाते हैं। इन कम्प्यूटरों का प्रयोग स्टील बनाने में, कैमिस प्रोसेस (Chemical Process), मेडिकल साइन्स आदि में होता है; जैसे कम्प्यूटर की एनालॉग डिवाइस किसी रोगी के लक्षणों (तारमन रक्तचाप) आदि को नापती है। ये परिमाप बाद में डिजिटल भाग के द्वारा अंकों में बदले जाते हैं। इस प्रकार रोगी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का तुरन्त परीक्षण किया जा सकता है।


    जनरल परपज कम्प्यूटर (General Purpose Computer) – सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर (General Purpose Computer) अनेक प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती है पर इनमें उपस्थित सी०पी०यू० की क्षमता तथा कीमत कम होती है। सामान्य उद्देश उत्तर-कम्प्यूटरों के कम्प्यूटर में हम विशिष्ट कार्य हेतु कार्य सामान्यतः एक जैसे होते हैं। इसमें अलग से हम सीमित डिवास ही जोड़ सकते है, क्योंकि सी०पी०यू० जानकारी प्राप्त करने

    कम्प्यूटर्स फण्डामेन्टल्स

    (C.P.U.) की क्षमता सीमित होती है। इन कम्प्यूटर्स का प्रयोग सामान्य कार्य हेतु जैसे--पत्र (Letter) तैयार करना, दस् तैयार करना Documents को प्रिन्ट करना आदि में होता है।

    (ii) मिनी एवं माइक्रो कम्प्यूटर (Mini and Micro Computer):


    मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)-सन् 1939 में डिजिटल इक्विपमेन्ट कॉरपोरेशन (D.EC.) नेसर-1 (PDP-I) बनाकर मिनी कम्प्यूटर के उत्पादन की शुरूआत की थी। इससे संशोधन मोडल PDP में IC के प्रयोग से इस Computer आकार दोनों कम हो गए थे, जिससे मिनी कम्प्यूटर द का जन्म हुआ PDP-8 का आकार एक रेफ्रिजरेटर के बराबर था इसलिए इसे मिनी कम्प्यूटर कहा जाने लगा इसमें यूनिट (VDU) और की-बोर्ड के साथ एक रेप और इन प्रिंटर होता है।

    मिनी कम्प्यूटर की विशेषताएं निम्नलिखित है-

    1. इन श्रेणी का सबसे प्रसिद्ध कम्प्यूटर PDP है। 2. से माइको कम्प्यूटर से लगभग 5 से 50 गुना तेजी से कार्य कर सकते हैं।

    3. इनकी कीमत माइको कम्प्यूटर से अधिक होती है।

    4. मिनी कम्प्यूटर में एक से अधिक C.P.U. होते हैं।

    5. इनकी मेमारी और गति दोनों से माइको कम्प्यूटर से अधिक होती है।

    6. पे व्यक्तिगत रूप से नहीं खरीदे जा सकते हैं।

    7. मिनी कम्प्यूटर का उपयोग आरक्षण प्रणाली में किया जाता है। माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)- इस कम्प्यूटर में माइको प्रोसेसर का प्रयोग होता है एवं इसका आकार भी अन्य कम्प्यूटर्स की तुलना में काफी छोटा होता है। इसका आकार इतना छोटा होता है कि इसको टेवल अथवा ग्रीफकेस में भी रखा जा सकता है। यह कम्प्यूटर सामान्यतः सभी प्रकार के कार्य कर सकता है, क्योंकि इसके समान ही होती है। इस कम्प्यूटर पर एक बार में केवल एक व्यक्ति ही कार्य कर सकता है। इस कम्प्यूटर का प्रयोग घर में मनोरंजन के साधन के रूप में हो सकता है। इन कम्प्यूटर्स द्वारा घर का बजट भी तैयार किया जा सकता है तथा शैक्षिक कार्यों के लिए भी इनका प्रयोग सरलतम रूप से किया जा

    (iii) डेस्कटॉप एवं नोटबुक (Desktop P.C. and Notebook) :


    संस्थानों में किया जाता है। डेस्कटॉप कम्प्यूटर क्षमता और मॉडल आधार पर खरीदे जाते हैं-इनका वजन लगभग 20-25 किलोग्राम

    तक होता है। डेस्कटॉप कम्प्यूटर का मॉनीटर CRT ट्यूब पता होता है, जिसका आकार एक टेलीविजन के समान होता है। आजक

    LCD स्क्रीन भी उपलब्ध है) इसमें मॉनीटर कीबोर्ड सिस्टम यूनिट अलग-अलग होते हैं।

    डेस्कटॉप कम्प्यूटर को हम दो श्रेणियों में बाँट सकते हैं-

    सकता है। डेस्कटॉप पी०सी० (Desktop P.C.) कम्प्यूटर डेस्क पर रखे जाते हैं तथा अधिकतर स्थिर रहते हैं और हम उन्हें अपने साथ ज्यादातर कहीं से जा नहीं सकते हैं, डेस्कटॉप पी०सी० कहलाते हैं। इन कम्प्यूटरों का उपयोग अस्पताल, मरो, विद्यालयों, व्यावसायिक

    (a) सिंगल यूजर सिस्टम (Single User System)-इस सिस्टम पर एक बार में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है। (b) मल्टी यूजर सिस्टम (Multi User System)-मल्टी यूजर सिस्टम पर अनेक व्यक्ति एक बार में कार्य कर सकते हैं। ऐसे सिस्टम पी०सी० नेटवर्क पर लगाए जाते हैं।

    नोटबुक (Notebook) नीटबुक पी०सी० को नेपटाप पी०सी० (Laptop P.C.) भी कहा जाता है। लैपटॉप कम्प्यूटर का वजन लगभग से 4 किलोग्राम तक होता है इसलिए इसे व्यक्ति अपनी गोद (LAP) में रखकर कार्य कर सकता है। इसके छोटे आकार के 1 (कारण इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें फटी होती है अर्थात् पतली तथा चपटी होती है। इसका की-बोर्ड बहुत छोटे आकार के बटनों की तरह होता है जो कम जगह घेरता है इसे बैटरी से भी चलाया जाता है। इसे रेलगाड़ी स या वायुयान में बैठकर भी प्रयोग में लाया जा सकता

    ______________
    Related searches

    dca 2nd sem notes in hindi pdf download
    dca notes in hindi pdf download
    dca 1st sem notes pdf download
    dca computer course notes in hindi pdf download
    dca question paper with answer pdf
    free basic computer notes pdf in hindi
    computer hindi notes dca 2nd sem
    dca 1st sem pc package notes in hindi